दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - amit shah bengal rally

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

-top 10 news at 1 PM
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 9, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 1:10 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 15 दिनों में सभी को घर भेजें

प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी प्रवासी मजदूरों को 15 दिनों के भीतर उनके घर भेजा जाए. कोर्ट ने मांग किए जाने के समय से 24 घंटे के भीतर ट्रेन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है.

2. शाह बोले- ममता दीदी, हम हिसाब लाए हैं, आप कब देंगी अपनी सरकार का हिसाब

बिहार और ओडिशा की वर्चुअल जन संवाद रैलियों में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया और केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करने के साथ पश्चिम बंगाल को फिर से सोनार बांग्ला बनाने का संकल्प लिया.

3. राहुल का रक्षा मंत्री से सीधा सवाल, 'क्या लद्दाख में चीन ने कुछ जमीन पर कब्जा किया ?'

भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा पर उपजे तनाव का मुद्दा लगातार सुर्खियों में है. हालांकि, दोनों देशों ने कहा है कि शांतिपूर्ण समाधान ही दोनों पक्षों के हित में है. इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीधा सवाल किया है. आइए जानते हैं क्या हैं उनके सवाल.

4. केजरीवाल ने कराया कोरोना टेस्ट, सेहत बिगड़ने पर हुए हैं आइसोलेट

कोरोना महामारी के कारण तेजी से बढ़ते मौत के आंकड़ों के बीच केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जांच कराने के लिए सैंपल दिया है. इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को खुद को आइसोलेट कर लिया था. बता दें कि केंद्र सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 62 लोगों की मौत हो चुकी है.

5. कोरोना महामारी : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 331 मौतें और 9987 नए पॉजिटिव केस

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से मिले आकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना महामारी के कारण मंगलवार सुबह (9 जून) तक 7473 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2,65,928 लोग संक्रमित भी हुए हैं.

6. जम्मू-कश्मीर : तीन घुसपैठिए ढेर, बम निरोधक दस्ते ने नष्ट किए मोर्टर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में तीन घुसपैठिए मारे गए हैं. वहीं इसके पहले आज प्रदेश में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में आईईडी भी बरामद किया था.

7. क्या दिल्ली में फिर से होगी तालाबंदी ?

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गईं हैं. अब यह चर्चा तेज होती जा रही है कि क्या दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाया जाए. वैसे, अभी पूरे देश में अनलॉक 1 लागू है. लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे कर अर्थव्यवस्था को खोला जा रहा है. कुछ जगहों पर परिवहन को भी खोल दिया गया है. लेकिन दिल्ली से जिस तरह की रिपोर्ट आ रही है, उसके बाद आशंका है कि कहीं लॉकडाउन फिर से लागू न करना पड़ जाए.

8. ओडिशा : पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का 79 साल की उम्र में निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 79 वर्षीय सेठी ने सोमवार शाम को आखिरी सांसें लीं.

9. हिमाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के अग्रिम मोर्चे पर सतर्कता, पश्चिमी सैन्य कमान प्रमुख ने की समीक्षा

लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख हैं. भारत-चीन सीमा को लेकर तनाव के बीच आरपी सिंह ने हिमाचल के किन्नौर जिले से लगी हुई चीन की सीमा पर हालात की समीक्षा की. उन्होंने भारत-चीन सीमा पर बनी अग्रिम चौकियों का दौरा किया.

10. भाजपा नेता बोले, कोरोना संकट पर पीएम मोदी की आलोचना बंद करें ओवैसी

तेलंगाना भाजपा नेता एनवी सुभाष ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'झूठे' आरोप लगाने का आरोप लगाया.

Last Updated : Jun 9, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details