नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) में न्यायिक सदस्य की नियुक्ति मामले को स्वत: संज्ञान लिया है. इस क्रम में मुख्य न्यायाधीश की अगुआई में तीन जजों की बेंच ने संबंधित पार्टियों को नोटिस जारी कर कारण बताने के लिए कहा है कि मामलों को क्यों स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए.
सिक्किम हाईकोर्ट को 6 जून, 2020 को प्राप्त एक पत्र के आधार पर दर्ज स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे, आर. सुभाष रेड्डी और ए.एस. बोपन्ना की पीठ ने यह नोटिस जारी किया.
सीजेआई ने संबंधित पार्टियों को नोटिस जारी कर उन्हें कारण बताने के लिए कहा है कि क्यों मामलों को स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए. बेंच ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को यह जानकारी दी, जो एक अन्य मामले में पेश हुए थे.