नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. बेंच ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाई कोर्ट जाने का आदेश दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई पहले हाई कोर्ट में ही होनी चाहिए. उसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कई तीखे सवाल किए और कहा कि यह मामला कानून और व्यवस्था से जुड़ा है, लिहाजा आप लोगों को हाई कोर्ट जाना चाहिए. शीर्ष अदालत ने संबधित राज्यों के हाई कोर्ट के मुख्य न्ययाधीशों से ऐसो मामलों की सुनवाई करने को कहा है.
इससे पहले चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ताओं से पूछा कि वो पहले उन्हें समझाएं कि उनकी याचिका क्यों सुनी जाए. चीफ जस्टिस ने यह भी कहा कि ये मामला हाई कोर्ट क्यों नहीं गया?
याचिकाकर्ता से अदालत ने कहा कि आपको लीगल सिस्टम समझना होगा. ऐसे मामलों से आप हमें ट्रायल कोर्ट बना रहे हैं. याचिकाकर्ता ने जब कहा कि छात्रों की तरफ से हिंसा नहीं हुई है, तो सीजेआई ने पूछा कि हिंसा नहीं हुई तो बस कैसे जली थी?
सुप्रीम कोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया और एएमयू की घटनाओं पर कहा कि इस मामले में एक ही समिति गठित की जानी चाहिए. यह समिति विभिन्न राज्यों से इस मामले से जुड़े साक्ष्यों का संग्रह करेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा कि उन्हें इस पर हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है. यह कानून और व्यवस्था की समस्या है, बसें कैसे जल गईं? आप उच्च न्यायालय से संपर्क क्यों नहीं करते?
सुप्रीम कोर्ट ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दंगे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने पर सोमवार को सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि 'इसे तुरंत रोका जाना चाहिए.'
शीर्ष न्यायालय ने कहा कि प्रथम दृष्टया वह नहीं मानता है कि अदालत इस मामले में कुछ कर सकती है, क्योंकि यह कानून व्यवस्था की समस्या है और पुलिस को इसे नियंत्रित करना है.
सीजेआई ने कहा, 'हम इस मामले में पक्षपाती नहीं हैं, लेकिन जब कोई कानून तोड़ता है तो पुलिस क्या करेगी? कोई पत्थर मार रहा है, बस जला रहा है. हम पुलिस को एफआईआर दर्ज करने से कैसे रोक सकते हैं?'
चीफ जस्टिस बोबडे ने कहा - बसों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई. इससे जुड़ी तस्वीरें भी कई जगह दिखाई गई हैं.
बर्बर कार्रवाई का आरोप
सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई के आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करने पर शीर्ष न्यायालय ने सोमवार को सहमति जताई थी. लेकिन कहा कि वह हिंसा के ऐसे माहौल में इस मुद्दे पर सुनवाई नहीं करेगा.
चीफ जस्टिस की पीठ ने क्या कहा, जानें
प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुआई वाली पीठ ने कहा, 'हम बस इतना चाहते हैं कि हिंसा बंद हो जानी चाहिए.' साथ ही पीठ ने कहा, 'अगर प्रदर्शन एवं हिंसा हुई और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया तो हम इस मामले को नहीं सुनेंगे.'
इस पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल थे. पीठ ने यह बात तब कही जब वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह और कोलिन गोंजाल्वेस के नेतृत्व में वकीलों के एक समूह ने मामले को उनके समक्ष उठाया और प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर की गई कथित हिंसा का स्वत: संज्ञान लेने की अपील की.
हिंसा नहीं होनी चाहिए
पीठ ने कहा, 'हम सब कुछ निर्धारित करेंगे, लेकिन हिंसा के इस माहौल में नहीं. यह क्या है? सरकारी संपत्तियों को बर्बाद किया जा रहा है, बसें जलाई जा रही हैं.'
वकीलों द्वारा इस मुद्दे पर संज्ञान लेने के लिए बार-बार कहने पर, प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'हम पर इस तरह से दबाव मत बनाइए. यह सारी हिंसा रुकनी चाहिए.'
एडवोकेट बरुन सिन्हा का बयान
एडवोकेट बरुन सिन्हा ने मीडिया को बताया कि जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम युनीर्सिटी और ऐसे अन्य विश्वविद्यालयों के, जहां छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने संबधित राज्य के हाई कोर्ट को सुनवाई करने का मौखिक आदेश दिया है.
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि छात्र हिंसा से संबधित मामलों को लेकर शिकायतकर्ता यदि हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हैं, तो उनकी याचिका पर सुनवाई कर उचित आदेश पास किए जाने चाहिए.
घायल छात्रों पर पूछे गए सवाल पर सॉलिसिटर जनरल ने जवाब दिया कि दो छात्र एएमयू से घायल हुए हैं वही एक छात्र जामिया का घायल हुआ है. तीनों का इलाज चल रहा है.
एडवोकेट महमूद प्राचा ने मीडिया से की बात
अधिवक्ता महमूद प्राचा ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने बहुत अच्छा फैसला किया है. हमने आज कोर्ट में विश्वविद्यालयों को सीज कर पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा उनकी घेराबंदी का मामला उठाया. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई.'
मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले कहा कि देश की संबधित हाई कोर्ट में बैठे चीफ जस्टिस इन मामलों पर सुनवाई कर सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मौखिक आदेश जारी किया है. इन मामलों की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट रिटायर्ड जजों को भी नियुक्त कर सकते हैं.