नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुनवाई के दौरान 'राम लला विराजमान' के वकील ने मंगलवार को 'एएसआई' की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में मस्जिद का निर्माण करने के लिए हिंदू मंदिर गिराया गया था.
वरिष्ठ अधिवक्ता सी.एस वैद्यनाथन ने अदालत में कहा कि 'एएसआई' की रिपोर्ट में मगरमच्छ और कछुए की आकृतियों का जिक्र है, जिसका मुस्लिम संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है.
सातवें दिन की सुनवाई-अयोध्या विवाद: SC ने पूछा, क्या खुदाई में प्राप्त वस्तुओं की कार्बन डेटिंग हुई थी?