नई दिल्ली : बिहार सरकार ने उच्चतम न्यायालय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी को स्थानांतरित करने की मांग वाली अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका रद्द करने की मांग की. शपथ पत्र में कहा गया है कि रिया और उसके परिजनों का मकसद सुशांत का पैसा हड़पना था और उन्होंने इस मकसद को पूरा करने के लिए ही उन्होंने यह कहानी गढ़ी है.
अपने शपथ पत्र में बिहार पुलिस ने कहा कि सुशांत के पिता ने पूरे मामले की शिकायत की थी. इसमें उन्होंने बेटे की कमाई को गबन करने का आरोप लगाया था. ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती थी कि वह इस मामले का संज्ञान ले और एफआईआर दर्ज करे.