नई दिल्ली : जस्टिस एन.वी. रमन्ना की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने स्वामी अग्निवेश की एक जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई की. इस याचिका में गरीबों, बेघरों और पिछड़े वर्ग के लोगों को, जिन्हें लॉकडाउन के कारण भोजन नहीं मिल पा रहा है, तत्कालीन राहत देने की मांग की गई है.
स्वामी अग्निवेश की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्वेस ने कहा कि लॉकडाउन ने बहुत बड़ा संकट पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अपने हलफनामे में, जो दावा किया है, उसमें से कुछ नहीं किया गया है और पुलिस इसका पालन नहीं कर रही है.
वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि उनके पास इस विशेष जनहित याचिका के लिए अधिकार है और अदालत को इस मामले में सुनवाई नहीं करनी चाहिए. ये स्व-रोजगार पैदा करने वाली याचिकाएं हैं. अदालत को ऐसी याचिकाओं पर विचार नहीं करना चाहिए.