दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट में चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति, संख्या बढ़कर 34 हुई - supreme court

उच्चतम न्यायालय में चार नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है, जिससे शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 34 हो गई है. बता दें, यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. पढ़ें पूरी खबर...

कृष्ण मुरारी, एस आर भट्ट, रामसुब्रह्मण्यम, रिषीकेश रॉय

By

Published : Sep 19, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:07 AM IST

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय में चार नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है. इसके बाद शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 34 हो गई है. यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं के मुताबिक न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति एस आर भट्ट, न्यायमूर्ति वी रामसुब्रह्मण्यम और न्यायमूर्ति रिषीकेश रॉय को शीर्ष न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पिछले महीने सरकार से उनके नाम की सिफारिश की थी.

न्यायमूर्ति रामसुब्रह्मण्यम और न्यायमूर्ति मुरारी क्रमश: हिमाचल प्रदेश और पंजाब उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश थे.

वहीं, न्यायमूर्ति भट्ट और न्यायमूर्ति रॉय क्रमश: राजस्थान और केरल उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश थे.

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट में आएंगे चार नए जज, कॉलेजियम ने सरकार को भेजे नाम

गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय में काफी संख्या में मामलों के लंबित होने को मद्देनजर सरकार ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों की संख्या 31 से बढ़ा कर 34 की थी, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details