नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति को इस्तीफा पत्र भेज दिया है. सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के कार्यवाहक सचिव रोहित पांडेय ने वरिष्ठ अधिवक्ता दवे के इस्तीफे की पुष्टि की है.
उन्होंने कार्यकारी समिति के सदस्यों से मुखातिब होते हुए अपने इस्तीफा पत्र में कहा है कि हाल की घटनाओं के बाद, उन्हें लगता है कि उन्होंने समिति का नेतृत्व जारी रखने के लिए अपना अधिकार खो दिया है.
दवे ने संक्षिप्त पत्र में लिखा कि एससीबीए की कार्यकारी समिति में उनका कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है और कुछ वकीलों की चिंताओं के चलते, निर्धारित समय पर डिजिटल तरीके से चुनाव कराना संभव दिखाई नहीं दे रहा.
पत्र में कहा गया है, 'हालिया घटनाक्रमों के बाद, मुझे लगता है कि मैं आपका नेतृत्व करने का अधिकार खो चुका हूं. लिहाजा मैं तत्काल प्रभाव से एससीबीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. हमारा कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है.'
पढ़ें- कृषि कानून गतिरोध : भूपेंद्र सिंह मान सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी से अलग हुए
दवे ने कहा, 'हमने नए निकाय के चुनाव के लिए डिजिटल माध्यम से चुनाव कराने का ईमानदारी से फैसला लिया था. लेकिन मुझे लगता है कि आप में से कुछ की आपत्तियों के चलते, चुनाव समिति द्वारा निर्धारित समय पर चुनाव कराना संभव नहीं है. मैं उनकी स्थिति को समझता हूं और इस पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इन हालात में मेरा अध्यक्ष बने रहना नैतिक रूप से गलत होगा.'
दवे ने एससीबीए के सभी सदस्यों के प्रति आभार भी व्यक्त किया.