नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट कल यानी गुरुवार को सुनवाई करेगा. लेकिन उससे पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से उन्नाव मामले में जवाब मांगा है. उन्होंने पूछा कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की ओर से 12 जुलाई को लिखे गए खत को उनके सामने लाने में देरी क्यों हुई. साथ ही पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी गई थी.
बता दें, उन्नाव रेप कांड के पीड़ित परिवार ने 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को चिट्ठी लिखी थी. पीड़ित परिवार ने इस चिट्ठी में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की धमकियों का जिक्र किया था. लेकिन यह चिट्ठी सीजेआई के सामने काफी देर से आई. इस देरी को लेकर सीजेआई ने रजिस्ट्रार से जवाब मांगा है.