दिल्ली

delhi

शाहीन बाग : सुप्रीम कोर्ट में प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका सोमवार तक स्थगित

By

Published : Feb 7, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:19 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है.

shaheen bagh protest
सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग केस

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल लोगों को हटाने की मांग से जुड़ी याचिका सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है.

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के कारण सड़क बंद होने की समस्या को समझती है.

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और के.एम. जोसेफ की खंडपीठ ने कहा, 'हम समझते हैं कि समस्या है. सवाल यह है कि हम इसे कैसे हल करते हैं.' शीर्ष अदालत ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग करने वाली याचिका सोमवार तक के लिए स्थगित करते हुए कहा कि चीजों को सामने आने दीजिए.

अदालत ने माना कि वह शनिवार को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण याचिका स्थगित कर रही है. याचिकाकर्ताओं ने शाहीन बाग 13 ए रोड अवरुद्ध होने के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था.

याचिकाकर्ता, अधिवक्ता अमित साहनी ने कहा कि मतदान शनिवार को होना है. खंडपीठ ने कहा कि इसीलिए सोमवार को याचिका पर सुनवाई होगी.

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने कहा कि अदालत सोमवार को इसे सुनने के लिए बेहतर स्थिति में होगी. साहनी ने जोर देकर कहा कि सोमवार तक चुनाव खत्म हो जाएंगे. शीर्ष अदालत ने यह भी माना कि इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट को करनी चाहिए थी.

Last Updated : Feb 29, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details