नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल लोगों को हटाने की मांग से जुड़ी याचिका सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है.
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के कारण सड़क बंद होने की समस्या को समझती है.
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और के.एम. जोसेफ की खंडपीठ ने कहा, 'हम समझते हैं कि समस्या है. सवाल यह है कि हम इसे कैसे हल करते हैं.' शीर्ष अदालत ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग करने वाली याचिका सोमवार तक के लिए स्थगित करते हुए कहा कि चीजों को सामने आने दीजिए.