नई दिल्ली : नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन के बाद अब इसके समर्थन में भी लोग सड़कों पर उतरे हैं. आज दिल्ली के कनॉट पैलेस में हजारों की संख्या में लोग इसके समर्थन में जुटे और प्रदर्शन किया.
ईटीवी भारत ने इनमें से कुछ प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर नागरिकता संशोधन कानून पर उनकी राय जानी. ज्यादातर लोगों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी धर्म, सम्प्रदाय और भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है.
लगभग दो घंटे चले इस प्रदर्शन में लोगों ने देश भक्ति के नारे के साथ मोदी सरकार के प्रति अपना समर्थन जताया. पुलिस ने भी कानून के पक्ष में हो रहे प्रदर्शन को आराम से चलने दिया और सुरक्षा व्यवस्था का इन्तजाम भी चाक चौबंद बनाए रखा.
पढ़ें :जानें, क्या है नागरिकता कानून और इससे जुड़े प्रमुख तथ्य
हालांकि, गुरूवार को वामपंथी दलों ने कानून के विरोध में प्रदर्शन करने की कोशिश की थी, लेकिन उनका आरोप था की शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भी दिल्ली के मंडी हाउस पर ही रोक दिया गया और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया था.