दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई: एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए 'साहस' की पहल - एसिड अटैक सर्वाइवर्स

मुंबई के एक एनजीओ ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स को काम मुहैया कराने के उद्देश्य से शनिवार को बांद्रा में एक सुपरमार्केट का उद्घाटन किया है. साहस फाउंडेशन की स्थापक दौलत बी खान ने इस एनजीओ को एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया था. वे खुद भी एसिड अटैक सर्वाइवर हैं.

acid attack survivors
एसिड अटैक सर्वाइवर्स

By

Published : Oct 11, 2020, 10:53 AM IST

मुंबई (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक ऐसा सुपरमार्केट खोला गया है, जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स को काम मुहैया कराएगा. इस सुपरमार्केट को साहस फाउंडेशन की मदद से खोला गया है.

साहस फाउंडेशन की पहल

नींव की स्थापना 2016 में दौलत बी खान द्वारा की गई थी, जो खुद एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं. एनजीओ को एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था. सुपरमार्केट (जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स को काम प्रदान करेगा) का उद्घाटन शनिवार को शहर के बांद्रा इलाके में किया गया.

पढ़ें: झारखंड: देवघर बाबा मंदिर को लेकर नए दिशानिर्देश जारी

साहस फाउंडेशन की स्थापक दौलत बी खान कहती हैं कि यह कदम एसिड-अटैक सर्वाइवर्स को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details