दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस के शक में डीईओ कार्यालय के अधीक्षक ने की आत्महत्या

कोरोनो वायरस का खौफ लोगों में इतना है कि वह इसके डर से आत्महत्या तक कर रहे हैं. मनकीराला डीईओ कार्यालय के एक अधीक्षक वेंकटरमण ने कोरोना संक्रमण के संदेह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

file
(फाइल फोटो)

By

Published : Jul 24, 2020, 2:07 PM IST

हैदराबाद : कोरोना महामारी दिन-ब-दिन फैलती जा रही है. हालांकि डॉक्टरों का दावा है कि वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या मरने वालों की संख्या से बेहद कम है, लेकिन कुछ लोग इस बीमारी के डर से आत्महत्या तक कर ले रहे हैं.

मंचिर्याल के डीईओ कार्यालय के एक अधीक्षक वेंकटरमण ने कोरोना संक्रमण के संदेह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीमनगर के रहने वाले वेंकटरमण अपने परिवार के साथ रहते हैं. हालांकि उन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं. उनकी किडनी खराब हो जाने के कारण उसे हटा दिया गया था. इसी दौरान वो मनकीराल के एक अस्पताल में गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना परीक्षणों की सलाह दी.

वह बिना परीक्षण कराए ही करीमनगर वापस आ गए. 23 जुलाई को वेंकटरामण ने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया.

परिवार के लोग क्रिश्चियन कॉलोनी के अपार्टमेंट में गए और उसे फांसी पर लटका पाया. पुलिस परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details