हैदराबाद : पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन का आज 14वां दिन है. आज ही वह दिन भी है जब इस साल का सबसे बड़ा चांद दिखाई दिया. चांद जब बड़ा दिखाई देता है तो इसे सुपरमून कहा जाता है.
आज दिखा 2020 का सबसे बड़ा और गुलाबी चांद, देखें वीडियो - biggest and brightest full moon of 2020
पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. आज की रात कुछ अलग और खास है. आज इस साल का सुपरमून दिखाई दिया. 2020 में इतना बड़ा चांद दोबारा फिर नहीं दिखाई देगा.
यह खगोली घटना है, जिसमें चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम होती है और चांद पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है. चांद की चमक 30 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. यही नहीं चांद करीब 15 प्रतीशत बड़ा भी दिखाई देता है.
आज जो चांद दिखाई दिया उसे पिंक सुपरमून भी कहा जाता है. हालांकि इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है. यह सुपरमून भारत में रात आठ बजे दिखाई दिया और रातभर दिखाई देगा. भारत में इसे पंजाब और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में इसे देखा गया. मध्य रात्रि यह चांद सबसे बड़ा दिखाई देगा.