दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्मॉग की समस्या : यूपी के दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री ने सरकारों को दी यज्ञ करने की सलाह - Labour Welfare Council

वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर बेहद खतरनाक हो गया है , देश के उत्तरी भागों में छाये स्मॉग को लेकर व्याप्त चिंता के बीच उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने समस्या से निजात पाने के लिए यज्ञ करके भगवान इंद्र को खुश करने की सलाह दी है. पढे़ं पूरा विवरण...

स्मॉग की समस्या

By

Published : Nov 3, 2019, 11:27 PM IST

लखनऊ : देश के उत्तरी भागों में छाये स्मॉग को लेकर व्याप्त चिंता के बीच उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने समस्या से निजात पाने के लिए यज्ञ करके भगवान इंद्र को खुश करने की सलाह दी है.

परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने सलाह दी है कि स्मॉग यानी धुंध की समस्या से मुक्ति के लिए प्रभावित राज्यों की सरकारों को यज्ञ कराना चाहिए, ताकि इंद्र देवता खुश हो जाएं और पराली दहन के कारण उत्पन्न यह दुश्वारी दूर हो सके.

दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री भराला ने बताया, 'मैं सनातनधर्मी हैं. वैज्ञानिक से लेकर सैद्धांतिक नजरिये तक की बात करें तो जब भी हमारे सामने कोई मुश्किल आती है, तब हम दैवीय समाधान खोजते हैं. इस वक्त उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में धुंध छाई है. मेरा मानना है कि भगवान इंद्र को खुश किया जाए. इससे वह बारिश करेंगे और धुंध छंट जाएगी.'

पढ़ें :हादसों भरा रविवार : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़क हादसा, 3 की मौत, 7 घायल

उन्होंने कहा कि जो लोग उनकी इस बात का विरोध कर रहे हैं वे हिन्दू धर्म और उसकी संस्कृति को नहीं मानते. वे न तो वैज्ञानिक रास्तों पर और न ही यज्ञ पर भरोसा करते हैं. वर्ष 1991—92 में जब मेरठ और आसपास के इलाकों में बारिश नहीं हुई थी, तब प्रभावित क्षेत्रों के 40—50 गांवों में यज्ञ किया गया था. तब यज्ञ सम्पन्न होते ही बारिश होने लगी थी.

भराला ने कहा कि पराली जलाना एक पुरानी परम्परा है. इसे लेकर किसानों पर हमला किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. भराला का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब लखनऊ में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details