दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्हाट्सएप जासूसी मामले पर इजराइली राजदूत को तलब करे सरकार : ओवैसी - असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने व्हाट्सएप जासूसी मामले को लेकर कहा कि इस मामले पर सरकार को इजराइल के राजदूत को तलब करके इस बारे में पूछना चाहिए कि उन्होंने भारत के लोगों जासूसी क्यों की.

रैली को संबोधित करते ओवैसी

By

Published : Nov 3, 2019, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस इतेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने व्हाट्सएप जासूसी मामले को लेकर कहा कि सरकार को इजराइल के राजदूत को तलब करके इस बारे में पूछना चाहिए.

उन्होंने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री की निंदा करना कोई गुनाह नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक हक है, वक्त तकाजा है, और जरूरी है. क्योंकि अब हमारा मोबाइल भी सुरक्षित नहीं है.

ओवैसी का बयान
ओवैसी ने कहा कि इज़राइल की एक कंपनी है जो आपके व्हाट्सएप अकाउंट तक पहुंच बना सकती है.वह आपके घरों में होने वाली बातचीत को सुन सकते हैं.
पढ़ें- महाराष्ट्र में शिवसेना का समर्थन करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस: ओवैसी
बकौल ओवैसी, सरकार को इजराइल के राजदूत को तलब करना चाहिए और उनसे व्हाट्सएप पर सवाल करने के बजाय इसके बारे में पूछना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details