दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएमएस सीओपी-13 की मेजबानी करेगा भारत, 130 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे - CMS COP 13 logo

सीएमएस सीओपी का 13वां अधिवेशन गुजरात के गांधीनगर में किया जाएगा. इस अधिवेशन में 130 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस बार के सीएमएस सीओपी का लोगो दक्षिण भारत के कोलम से प्रेरित है. पढ़ें पूरी खबर.

सीओपी
सीओपी

By

Published : Feb 11, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:11 AM IST

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र के वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण (सीएमएस) के लिए होने वाले 13वें अधिवेशन (Conference of Parties, सीओपी)) की मेजबानी भारत कर रहा है. यह सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर में 17 से 22 फरवरी तक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि सीएमएस सीओपी-13 की मेजबानी भारत में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

प्रधानमंत्री मोदी 17 फरवरी को सीएमएस सीओपी-13 का उद्घाटन करेंगे. इस अधिवेशन में 130 देशों के प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित संरक्षणवादी और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन शामिल होंगे.

इस बार के सीओपी का थीम है- 'प्रवासी प्रजातियां ग्रह को जोड़ती हैं और हम उनका घर में स्वागत करते हैं.' (Migratory species connect the planet and we welcome them home)

बता दें कि 15 और 16 फरवरी को पूर्व-सीओपी बैठकें होंगी, जिसमें वन्यजीवों के हित पर बात की जाएगी. इसमें उच्चस्तरीय बैठक चैंपियन नाइट अवार्ड समारोह शामिल हैं.

इस अधिवेशन का उद्घाटन समारोह और पूर्ण सत्र 17 फरवरी को होगा, 22 फरवरी को समापन समारोह तक बैठक और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही, कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन यहां पर वन्यजीव संरक्षण में प्रचलित प्रथाओं का प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें :विदेश में फंसे भारतीयों की मदद को पहले भी हाथ बढ़ाती रही है सरकार

सीएमएस सीओपी-13 का लोगो दक्षिण भारत के कोलम से प्रेरित हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details