नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र के वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण (सीएमएस) के लिए होने वाले 13वें अधिवेशन (Conference of Parties, सीओपी)) की मेजबानी भारत कर रहा है. यह सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर में 17 से 22 फरवरी तक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि सीएमएस सीओपी-13 की मेजबानी भारत में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
प्रधानमंत्री मोदी 17 फरवरी को सीएमएस सीओपी-13 का उद्घाटन करेंगे. इस अधिवेशन में 130 देशों के प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित संरक्षणवादी और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन शामिल होंगे.
इस बार के सीओपी का थीम है- 'प्रवासी प्रजातियां ग्रह को जोड़ती हैं और हम उनका घर में स्वागत करते हैं.' (Migratory species connect the planet and we welcome them home)