इंदौर। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से देश के साथ मध्य प्रदेश में भी शोक की लहर है. पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया है, उन्होंने कहा है कि देश के साथ बीजेपी के लिए सबसे बड़ी क्षति है, एक कर्त्तव्यमान नेता कैसा होता इसका सुषमा उदाहरण थीं. उन्होंने कहा कि भले ही सुषमा उम्र में उनसे छोटी थीं, लेकिन अपने जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखा है.
सुमित्रा महाजन ने कहा कि सुषमा उनकी बहुत अच्छी दोस्त थीं, जब भी दोनों मिलते तो सामान्य महिलाओं के जैसे घर-घरेलू और राजनीतिक मुद्दों पर बात करते थे. सुमित्रा महाजन ने तारीफ करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज की याददाश्त बहुत तेज थी, उन्हें हर छोटी-बड़ी बात तारीख के साथ याद रहती थी.