नवी मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने मजाक में पार्टी प्रमुख और पिता शरद पवार से कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें बेटा नहीं है, जोकि कॅरियर बनाने के लिए अपने पिता के साथ पार्टी छोड़कर किसी अन्य दल में चला जाए.
दरअसल राकांपा के कुछ नेता हाल में ही भाजपा और शिवसेना में शामिल हुए है. हर घटना में इस तरह के कयास लगाए जाता है की पिता भी पुत्र के साथ सत्तारूढ़ दल में शामिल होते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि यह देखकर आश्चर्य हुआ कि राकांपा नेता पद्म सिंह पाटिल के कथित तौर पर भाजपा में शामिल होने के बारे में एक पत्रकार के सवाल पर उनके पिता क्रोधित हो गए.
पढ़ें- महाराष्ट्र में 1,000 करोड़ का घोटाला : अजीत पवार और 70 अन्य के खिलाफ FIR का आदेश
सुले ने कहा कि बेटे के बारे में समझा जाता है कि वह परिवार की विरासत संभालता है.