दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार बनाने के लिए NDA के सभी सहयोगी दलों के सुझावों पर गौर किया जाएगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख रणनीतिकार और उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि सरकार बनाने के लिए NDA के सभी सहयोगी दलों के सुझावों पर गौर किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

By

Published : May 22, 2019, 10:13 AM IST

Updated : May 22, 2019, 10:19 AM IST

भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे

नई दिल्ली: भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि सरकार बनाने के लिए NDA के सभी सहयोगी दलों के सुझावों पर विचार किया जाएगा. ये बात उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक खास बातचीत के दौरान कही.

गौरतलब है कि सहस्रबुद्धे भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार के रूप में माने जाते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सहस्रबुद्धे ने कहा कि NDA एक तरह का मोर्चा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी सहयोगियों के सुझावों पर पार्टी गौर करेगी.

भाजपा उपाध्यक्ष से हुई बातचीत

उन्होंने NDA को लोकसभा में 2/3 बहुमत मिलने का विश्वास जताते हुए कहा, 'भाजपा कड़ी मेहनत कर रही है और हमें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट मिली है कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाले हैं.'

उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने सहयोगी दलों की मदद से लोकसभा में 2/3 बहुमत हासिल करेगी.'

पढ़ें:विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में चंद्रबाबू नायडू ने की देवेगौड़ा से मुलाकात

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा, 'लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी छवि ने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए सहस्रबुद्धे ने कहा कि वहां की जनता जातियों और पंथों के प्रलोभन से बाहर आ चुकी है. उन्होंने कहा, 'यूपी की जनता विकास चाहती है.'

बता दें, विपक्षी दलों की वीवीपीएटी और ईवीएम की शिकायतों को लेकर सहस्रबुद्धे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सब विपक्ष सिर्फ अपने आप को बचाने के लिए कर रहा है.

उन्होंने कहा, 'विपक्ष अपने बचाव के लिए ऐसा कर रहा है और ईवीएम को दोष देना तो अब विपक्ष का पसंदीदी खेल बन चुका है. उसी ईवीएम और चुनाव आयोग के साथ कांग्रेस ने तीन राज्यों में चुनाव जीते लेकिन हमने (भाजपा) कभी भी ईवीएम जैसा कोई मुद्दा नहीं उठाया.'

Last Updated : May 22, 2019, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details