नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 पार जा पहुंची है. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने कहा कि वायरस से निबटने के लिए दवाओं का पर्याप्त कच्चा माल और औषधियां उपलब्ध हैं. वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्रालय ने वायरस से संक्रमित मरीजों को पृथक रखने के लिए सात और केंद्रों की स्थापना की है, जिनमें खासतौर पर कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आ रहे भारतीयों को रखा जाएगा.
राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने ट्वीट किया, 'एनपीपीए की अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण दवा सामग्री (एपीआई) की उपलब्धता के संबंध में दवा उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से आज मुलाकात की. यह आश्वासन दिया गया कि कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए महत्वपूर्ण एपीआई और औषधियां पर्याप्त हैं.'
ट्वीट में कहा गया, 'इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन' (आईडीएमए) ने एनपीपीए को आश्वासन दिया है कि एपीआई और औषधियां पर्याप्त हैं.'