दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुण जेटली की राज्यसभा सीट पर सुधांशु त्रिवेदी का निर्विरोध निर्वाचन - Sudhanshu Trivedi elected on jatelys seat

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुधांशु त्रिवेदी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. वे अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई सीट पर निर्वाचित हुए हैं. जानें पूरा विवरण

फाइल फोटो

By

Published : Oct 9, 2019, 6:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट पर बुधवार को भाजपा उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए. त्रिवेदी भाजपा से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. वह संसद में अपनी पहली पारी खेलने जा रहे हैं.

बुधवार को विधानसभा के विशेष सचिव बी बी दुबे ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख थी.

बीबी दुबे ने बताया कि त्रिवेदी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. दुबे ने बताया कि सुधांशु त्रिवेदी प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद थे.

योगी आदित्यनाथ सरकार में वरिष्ठ मंत्री ब्रजेश पाठक, आशुतोष टंडन, मोहसिन रजा और उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जे पी एस राठौर त्रिवेदी के साथ मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा के जबर्दस्त बहुमत के चलते त्रिवेदी का निर्वाचित होना तय माना जा रहा था.

पढ़ें-नामांकन के बाद बोले सुधांशु त्रिवेदी, कहा- 'जन्मभूमि के लिए जितना भी करो कम है'

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी ने बीते सप्ताह चार अक्चूबर को नामांकन किया था.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अरूण जेटली के निधन के बाद रिक्त हुई सीट के लिए निर्वाचित हुए हैं.

जेटली इस सीट से 2018 में निर्वाचित हुए थे. उनका कार्यकाल 2024 तक था. जेटली का इसी साल गत अगस्त में निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details