नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को नवंबर तक बढा दिया है. इस बात को लेकर विरोधी पार्टियों ने हमला शुरू कर दिया है. इसपर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश शर्मा का कहना है कि विपक्ष यह सब बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर पीएम की योजनाओं पर उंगली उठा रहे हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया. बीते तीन महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए. नौ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा से विपक्ष के आरोपों को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि नवंबर तक मुफ्त राशन देने की बात प्रधानमंत्री ने की है. गरीबों को क्या चाहिए वह समझने वाले प्रधानमंत्री हैं और वह एक मसीहा के रूप में उभरे हैं. यह काम वहीं कर सकता है जो गरीबों के साथ है और गरीबों को लेकर संवेदना रखता हो.