दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP बोली- योगी सरकार में कानून व्यवस्था दुरुस्त, साध्वी प्रज्ञा का बयान निजी - साध्वी प्रज्ञा का बयान निजी

स्याना हिंसा मामले में सात आरोपियों की रिहाई होने के बाद जेल के बाहर कुछ समर्थकों ने न सिर्फ फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया और नारेबाजी की. इस घटना के बाद विपक्ष ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. हालांकि, बीजेपी ने सफाई देते हुए योगी सरकार का बचाव किया. पढ़ें बीजेपी की प्रतिक्रिया...

सुदेश वर्मा

By

Published : Aug 26, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:30 AM IST

नई दिल्ली: बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा के आरोपियों की रिहाई हो चुकी है. जेल से रिहा हुए आरोपियों का फूल-माला से स्वागत किया गया और साथ भी नारेबाजी की गई. इस घटना के बाद विपक्ष ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि बीजेपी ने योगी सरकार का बचाव किया है.

बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि इस घटना से उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है. यूपी की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है तभी आरोपियों को जेल हुई थी. उन्होंने बताया कि पार्टी मृतक के परिवार के साथ है और उनसे सहानुभूति है. पार्टी आश्वासन देती है कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो योगी सरकार इस पर कार्रवाई जरूर करेगी.

सुदेश वर्मा से बातचीत

वर्मा ने कहा कि आरोपियों को माला पहनाए जाने के मामले में राज्य सरकार निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी.

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका निजी बयान है. उन्होंने जो कुछ भी कहा यह उनकी सोच हो सकती है. बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ा है. वर्मा ने कहा कि पार्टी का इस बयान से कोई संबंध नहीं है.

पढ़ें-विपक्ष ने किया BJP नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग, इसलिए हो रहीं मौतें: साध्वी प्रज्ञा

अनुच्छेद 370 पर मायावती के स्टैंड का बीजेपी ने दिल से स्वागत करती है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हर वह व्यक्ति या पार्टी जो राष्ट्रवादी है, वह सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने फैसले का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर मामले पर लगातार राजनीति कर रही है और वह नहीं चाहती कि कश्मीर में अमन-चैन कायम हो.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details