नई दिल्लीः पीएम मोदी के दोबारा सत्ता में आने के बाद से भारत का पाक पर कड़ा रुख बरकरार है. शपथ ग्रहण समारोह में पाक को आमंत्रण ना देने से लेकर अब पीएम के इमरान खान के साथ मुलाकात न करने के फैसले का भाजपा नेता सुदेश वर्मा ने स्वागत किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत में सुदेश वर्मा ने कहा कि पाक के साथ साइडलाइंस में बात करने का कोई फायदा नहीं है. एससीओ समिट में पाक के साथ कोई बातचीत न करने के भारत के फैसले का पार्टी स्वागत करती है.
उन्होंने पाक पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक ओर आतंकवाद फैलाना और दूसरी ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाना कहीं ना कहीं बेहद ही गलत है. इमरान खान की लिखी चिट्ठी का जवाब भी समय आने पर दिया जाएगा.
बता दें 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शांघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. बगृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि शांघाई शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और इमरान खान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी.