नई दिल्ली :बिहार विधानसभा चुनाव में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग हुई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा का कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में अधिकांश सीटों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी चरणों में एनडीए की बढ़त रहेगी.
सुदेश वर्मा ने कहा कि बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
बिहार चुनाव में बीजेपी का दावा सुदेश वर्मा का कहना है कि अगर नीतीश सरकार को लेकर जनता में नाराजगी होती तो भारी संख्या में लोग आते और वोट करते, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. जनता बिहार की एनडीए सरकार के कामकाज से खुश है. वोटिंग का प्रतिशत पहले के मुकाबले काफी कम रहा है. करीब 54% वोटिंग हुई है.
उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार देखा गया है कि अगर जनता सरकार को बाहर करना चाहती है तो भारी संख्या में आकर वोट करती है, लेकिन ऐसा बिहार में देखने को नहीं मिला. जनता चाहती है कि एनडीए सरकार फिर से बने. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर गए हैं और जनता से मिलकर एनडीए के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है. इस बात को जनता ने भी माना है.
पढ़ें -बिहार विधानसभा चुनाव : क्या कहते हैं पहले चरण के मतदान के आंकड़े ?
बता दें बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में कल मतलब 28 अक्टूबर को वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग हुई है. दूसरे चरण के लिए वोटिंग तीन नवंबर व तीसरे चरण के लिये वोटिंग सात नवंबर को होनी है.