नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान- 'कोरोना से ना डरना' के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं को यह निर्देश दिया है कि कोरोना को लेकर वे लोगों में लगातार जागरूकता फैलाएं. इसके बाद से ही सभी नेता लगातार ट्विटर मैसेज और फोन लाइन पर लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि कोरोना से बचाव के क्या नियम कायदे हैं, इससे भय के बजाय लोग बचाव पर ज्यादा ध्यान दें.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और सुदेश वर्मा ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में यह संदेश दिया कि लोग अधिक से अधिक सावधानी बरतें.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा भी रविवार की तैयारी के क्रम में शंख बजाना सीख रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि प्रधानमंत्री ने रविवार को पांच बजे बजे शंख या थाली पीटने अथवा किसी भी तरह की घंटी बजाने के लिए जो सबसे अपील की है, उसके ना सिर्फ सिंबॉलिक रीजन है बल्कि साइंटिफिक कारण भी हैं.
वैज्ञानिक कारण यह है कि जब उन्होंने अध्ययन किया तो यह पाया कि मंदिर की घंटी या थाली की ध्वनि अथवा इस तरह की कोई भी पॉजिटिव ध्वनि वातावरण में एक पॉजिटिव ऊर्जा पैदा करती है. साथ ही ध्वनि से कहीं ना कहीं वायरस को भी मारा जा सकता है और इस वजह से इस ध्वनि वाइब्रेशन को क्रिएट करने की सलाह प्रधानमंत्री ने दी है.
सुदेश वर्मा ने कहा, 'मैंने भी एक शंख मंगवाया है और उसे बजाने की लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं.' इससे संबंधित एक वीडियो भी उन्होंने साझा किया.