दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वदेशी लेजर निर्देशित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण - एमबीटी अर्जुन टैंक

डीआरडीओ ने लेजर निर्देशित टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया है. स्वदेश निर्मित इस मिसाइल का पिछले दस दिनों में इस तरह का दूसरा सफल परीक्षण है. इस मिसाइल की रेंज पांच किलोमीटर तक है.

anti tank guided missile
टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल

By

Published : Oct 1, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में लेजर निर्देशित टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया.

अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेश निर्मित इस मिसाइल का पिछले दस दिनों में इस तरह का दूसरा सफल परीक्षण था. इसका रेंज पांच किलोमीटर तक है.

अधिकारियों ने बताया कि अहमदनगर के बख्तरबंद कोर केंद्र और स्कूल (एसीसीएंडएस) में हथियार का परीक्षण एमबीटी अर्जुन टैंक से मंगलवार को किया गया.

डीआरडीओ का ट्वीट

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा एटीजीएम विस्फोटक प्रतिक्रिया बख्तर से सुरक्षित बख्तरबंद वाहनों को डेढ़ से पांच किलोमीटर के रेंज में पराजित कर सकता है.

मंत्रालय ने बताया कि एटीजीएम को कई प्लेटफॉर्म से लॉन्च करने की क्षमता के साथ बनाया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन के 120 एमएम राइफल से इसका तकनीकी परीक्षण जारी है.

यह भी पढ़ें- डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया

अर्जुन डीआरडीओ की तरफ से विकसित तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है. एटीजीएम के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details