अयोध्या: राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से 370 को हटाया वह काबिले तारीफ है. एक तिहाई से ज्यादा बहुमत से उन्होंने राज्यसभा में तारीफ भी पाई है. कहीं न कहीं यह उनकी सफल और अच्छी नीतियों का ही प्रभाव है.
पी चिदंबरम के सवाल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पी चिदंबरम जेल इसलिए गए क्योंकि उन्होंने गलत काम किया. उन्होंने हिंदुओं को ललकारा था. उन्होंने कहा था कि हिंदू आतंकवाद की वजह से देश को खतरा है. आज वह जेल में हैं क्योंकि आतंकवादी हिंदू नहीं बल्कि उन्होंने गलत काम किए थे. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस समय सोनिया गांधी और शशि थरूर दौड़ में हैं कि पहले चिदंबरम को जेल में कंपनी देने कौन जाएगा.