अयोध्या:सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या में थे. इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि मामले पर बोलते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि का फैसला नवंबर में आ जाएगा और जल्द ही मंदिर निर्माण शुरू होगा, लेकिन हमारी मुख्य लड़ाई इसके बाद शुरू होगी और अब हम काशी और मथुरा को भी जाएंगे.
काशी में मिल जाएगा कब्जा
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि काशी और मथुरा में इतना बड़ा विवाद नहीं है. काशी में तो औरंगजेब के दिए हुए लिखित बयान के आधार पर ही हमें कब्जा मिल जाएगा. काशी और मथुरा की मस्जिदों को हम कहीं और जमीन दे देंगे. वह जाकर अपनी मस्जिद वहां पर बना ले. मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि है उसे कोई झुठला नहीं सकता है और वह हमारा है और हम लेकर रहेंगे.