दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक की राजनीतिक उथल-पुथल पर संविधान विशेषज्ञ ने दी स्पीकर को ऐसी नसीहत - बीजेपी

कर्नाटक में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्पीकर को सलाह भी दी. क्या बोले सुभाष कश्यप, पढ़ें पूरी खबर.

ईटीवी भारत से बातचीत करते संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप.

By

Published : Jul 9, 2019, 10:11 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक में इन दिनों कांग्रेस-JDS के विधायकों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है. इससे राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. इसी पर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने भी ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी राय दी.

सुभाष कश्यप ने स्पीकर रमेश कुमार को राय देते हुए कहा, 'विधायकों के इस्तीफे को लेकर स्पीकर को इस बात की तसल्ली कर लेनी चाहिए कि वे स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं या नहीं.'

सुभाष कश्यप से हुई बातचीत

पढ़ें:पेड़ों की रक्षा पर कुर्बान हुए थे राजस्थान के 363 वीर, जानें पूरी कहानी

उन्होंने आगे कहा, 'स्पीकर को चाहिए कि वे पहले इस बात से संतुष्टि कर लें कि विधायक किसी के दबाव में आकर तो इस्तीफा नहीं दे रहे? अगर वह इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हो जाते हैं कि विधायक अपनी इच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं, तो उन्हें इस्तीफों को स्वीकार कर लेना चाहिए.'

वहीं, सरकार के अल्पमत होने के मुद्दे पर कश्यप ने कहा कि यह मामला सदन के पटल पर तय किया जाना चाहिए, जब सत्र आयोजित होता है या फिर अगर राज्यपाल इस बात से संतुष्ट होते हैं कि सरकार अल्पमत में आ रही है, तो वह मुख्यमंत्री से सदन में बहुमत साबित करने के लिये भी बोल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details