नई दिल्ली: देश में मॉब लिंचिंग पर छिड़ी बहस और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखे जाने के बीच शोमैन कहे जाने वाले फिल्मकार सुभाष घई ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वे इस मामले पर कुछ भी कहने बचते दिखे. दिल्ली में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है.
सुभाष घई से पूछे गए सवाल कि सभी कलाकार मॉब लिंचिग के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इस पर उनके क्या विचार हैं पर उन्होंने कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. यही देश की खूबसूरती है, जो नकारात्मक बात करते हैं, हो सकता है कि उनकी बात किसी और के लिये सकारात्मक हो. इसलिये सब अपनी जगह सही हैं.
बॉलीवुड को सबसे सेक्युलर कम्युनिटी बताते हुए सुभाष घई ने कहा कि यहां कोई किसी का नाम देख कर काम नहीं करता, बल्कि सिर्फ कला को देखता है.