मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने शोक व्यक्त किया है. इस दौरान वह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि यह हृदयविदारक खबर है, जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल है.
ऋषि कपूर के साथ 'कर्ज' फिल्म बनाने वाले घई ने कहा कि वह दुनिया के ऋषि कपूर थे, लेकिन मेरे लिए हमेशा चिंटू थे. हमारा यहां 'कर्ज' का साथ आज तक है. आज तक हम कर्ज के उसी वातावरण में हैं.
सुभाष घई ने कहा कि वह पिछले 40 साल से देश के सर्वोत्तम कलाकारों मे से थे. उनका कला के प्रति झुकाव अब तक था.