दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वदेशी क्रूज मिसाइल "निर्भय" का हुआ सफल परीक्षण

भारत ने आज 1000 किलोमीटर तक मार करने वाली स्वदेशी सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ओडिशा के तटीय इलाके में किया गया.

By

Published : Apr 15, 2019, 5:40 PM IST

स्वदेशी क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण हुआ. (सौ. डीआरडीओ)

भुवनेश्वर. भारत ने आज ओडिशा तट से एक सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया. यह 1,000 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने में सक्ष्म है. इससे पहले भी इस मिसाइल के कई सफल परीक्षणों का आयोजन किया जा चुका है.

स्वदेशी सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय.

सूत्रों की माने तो जल्द ही इसे सेना में शामिल कर लिया जाएगा. इस मिसाइल को भारत की रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.

जानकार सूत्रों ने बताया कि 1,000 किलोमीटर दूरी तक निशाना साधने में सक्षम मिसाइल को बालासोर जिले के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से लॉन्च पैड से छोटी दूरी के लिए दागा गया.

सूत्रों ने आगे बताया कि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्वदेश में विकसित की गई निर्भय मिसाइल 300 किलोग्राम तक के वॉरहेड ले जा सकता है.

यह एक टर्बोफैन या टबोर्जेट इंजन के साथ यात्रा कर सकता है और एक अत्यधिक उन्नत इर्नशियल नेविगेशन प्रणाली द्वारा निर्देशित है.

पढ़ें:आजम जैसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी- शाजिया इल्मी

इस मिसाइल का आखिरी सफल परीक्षण 7 नवंबर 2017 में हुआ था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details