दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन के राष्ट्रपति के स्वागत में चेन्नई के स्कूली छात्रों ने जिनपिंग का मुखौटा पहना - शी जिंगपिंग की भारत यात्रा

चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग शुक्रवार को भारत दौरे पर आ रहे. उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर पर हो रही है. इसी बीच चेन्नई के एक स्कूल के छात्रों ने जिंगपिंग के स्वागत में उनका मुखौटा पहना है. पढ़ें पूरी खबर.....

जिंगपिंग का स्वागत

By

Published : Oct 10, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 3:37 PM IST

चेन्नईः चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्टूबर को भारत दौरे पर चेन्नई आने वाले है. उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोर-शोर में है. एयरपोर्ट परिसर को उनके स्वागत के लिए फूलों, केले के पत्तों और भारत-चीन के झंडों से सजाया गया है. चीनी राष्ट्रपति के आगमन से पहले यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इसके साथ ही हजारों पुलिस सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. भारत और चीन के झंडे भी हवाई अड्डे के बाहर लगाए गए हैं। एयरपोर्ट ज़ोन के आसपास सफाई की जा रही है.

जिंगपिंग के स्वागत में बच्चों ने पहना मुखौटा

इसी बीच चेन्नई के एक स्कूल के तकरीबन 2000 छात्रों ने जिनपिंग के स्वागत में उनका मुखौटा पहना. इस दौरान छात्रों ने उनकी फोटो लगाई है. छात्रों ने शी जिंगपिंग का मुखौटा पहना रखा है. सभी छात्र ने जिनपिंग के आने की खुशी में मानवश्रृंखला बनाकर स्वागत किया.
इस दौरान बच्चों ने रेड कलर की टी शर्ट पहन रखी है. साथ ही बच्चों ने पीले रंग से हर्टली वेलकम लिखा है.

ये भी पढ़ेंः मोदी-शी शिखर वार्ता: कश्मीर मामले की पृष्ठभूमि में संबंधों को विस्तार देने पर होगा ध्यान केंद्रित

आपकों बता दें कि कश्मीर के मुद्दे पर संबंधों में आई असहजता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग आतंकवाद से निपटने समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध गहरे करने के लिए तमिलनाडु के तटीय शहर मामल्लापुरम में 11-12 अक्टूबर को दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता करेंगे.

Last Updated : Oct 10, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details