नई दिल्ली : दिल्ली के जामिया नगर में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक युवक ने पिस्तौल से गोली चला दी.जामिया विश्वविद्यालय के बाहर शुरू हुआ प्रदर्शन पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चार लोगों को रिहा किए जाने के बाद समाप्त हो गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त डी सी श्रीवास्तव ने बताया कि एक को छोड़कर बाकी सभी छात्रों को छोड़ दिया गया है. एक व्यक्ति द्वारा सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाए जाने के बाद विश्वविद्यालय के पास हजारों लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच ठन गई थी.
घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक प्रदर्शन शुरू हो गया. सैकड़ों लोग विश्वविद्यालय के पास जमा हो गए, लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिये और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. इस घटना में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र घायल हो गया.
कई छात्रों ने बताया कि किस तरह से गांधी की पुण्यतिथि पर उनका शांतिपूर्ण मार्च हिंसक हो गया.
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया . पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई.