दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागरिकता कानून : पूर्वोत्तर के नौ विश्वविद्यालयों के छात्रों का आज बंद का आह्वान - संस्थानों को पूरी तरह बंद रखने का किया आह्वान

उच्चतम न्यायालय नागरिकता कानून को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई करेगा. नागरिकता कानून के विरोध में पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को बंद रखने का आह्वान किया है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 22, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:55 PM IST

गुवाहाटी : पूर्वोत्तर राज्यों के नौ विश्वविद्यालयों के छात्रों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के मद्देनजर आज सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया है. बता दें, न्यायालय आज सीएए को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.

छात्रों ने एक संयुक्त अपील में कहा, 'पूर्वोत्तर के विश्वविद्यालयों का छात्र समुदाय, न्यायालय में सीएए पर सुनवाई के दौरान क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पूरी तरह बंद रखने की घोषणा करते हैं.'

यह अपील असम के छह विश्वविद्यालयों और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश तथा नगालैंड के एक-एक विश्वविद्यालय के छात्रों ने की है.

इसके साथ ही कॉटन विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक परिसर में व्यापक प्रदर्शन का आह्वान किया है और आम जनता से इससे जुड़ने की अपील की है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details