गुवाहाटी : पूर्वोत्तर राज्यों के नौ विश्वविद्यालयों के छात्रों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के मद्देनजर आज सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया है. बता दें, न्यायालय आज सीएए को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
छात्रों ने एक संयुक्त अपील में कहा, 'पूर्वोत्तर के विश्वविद्यालयों का छात्र समुदाय, न्यायालय में सीएए पर सुनवाई के दौरान क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पूरी तरह बंद रखने की घोषणा करते हैं.'