विजयवाड़ा : आज के समय में प्लास्टिक, प्रदूषण का दूसरा रूप बनती जा रही है. लेकिन अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो इससे हम कुछ बेहतर कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के केबीएन कॉलेज के तीन छात्रों ने प्लास्टिक के बेहतर उपयोग का उदाहरण पेश किया है. ये कचरे से कच्चे तेल का उत्पादन कर रहे हैं, जिसका औद्योगिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
पॉलीविनाइल क्लोराइड प्लास्टिक को जलाकर उससे निकलने वाले वाष्प से कच्चा तेल बनाया जाता है. छात्रों का दावा है कि दो किलो प्लास्टिक कचरे से 100 ग्राम कच्चा तेल निकाला जा सकता है.
प्लास्टिक के तेल बनाने का प्रयोग करने वाले छात्र शिवा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया, 'हम प्लास्टिक से कच्चा तेल निकाल सकते हैं. इसे छोटे और बड़े पैमाने पर किया जा सकता है. इस खास तरीके से निकाले गए कच्चे तेल से पेट्रोल और डीजल का उत्पादन किया जा सकता है.'
इस बारे में केबीएन कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ कृष्णवेनी ने बताया, 'इस प्रोजेक्ट का मकसद प्लास्टिक से कच्चे तेल का उत्पादन करना है. इसमें पॉलीविनाइल क्लोराइड प्लास्टिक का उपयोग कर 200-400 डिग्री सेंटीग्रेड पर पायरोलिसिस की प्रक्रिया के साथ कच्चा तेल निकाला जा सकता है.'
डॉ कृष्णवेनी ने बताया कि कच्चे तेल को अलग घटक में बदलकर पेट्रोल या डीजल में परिवर्तित किया जाता है. इस प्रक्रिया से हम 30-40 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल प्राप्त कर सकते हैं. हम इसे पीवीसी पाइपों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे से तैयार कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि हर दिन हजारों टन प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया जाता है. इनमें से कुछ एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक होते है, जबकि कुछ ठोस प्लास्टिक भी होती है.
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आध्यात्मिक शहर तिरुपति हुआ प्लास्टिक मुक्त
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अपनी कोशिशों से प्लास्टिक मुक्त बन रहे हैं झारखंड के गांव
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुदुचेरी के ग्रामीणों की पहल से आई स्वच्छता, पर्यटन के लिए हुआ लोकप्रिय
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की ओर एक कदम...
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : लकड़ी की कंघी बनाने के लिए मशहूर हैं उज्जैन के छगनलाल
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरा मुक्त बनने की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : स्वच्छता की मिसाल बनी उत्तराखंड की केवल विहार कॉलोनी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उत्तराखंड की आस्था ने बनाई बाल पंचायत, कचरा मुक्त बन रहा तौली गांव
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मोतिहारी में मासूम बच्चों ने छेड़ी मुहिम, देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हिमाचल की 'कल्पना' देशवासियों के लिए बनी मिसाल