बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में 20 जनवरी को देशभर के होनहार छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के 3200 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी. इनमें से 16 ने सफलता प्राप्त की है. 16 में से दस छात्राएं और छह छात्र हैं. मंगलवार को सफल छात्रों की सूची जारी कर दी गई है.
तालकटोरा स्टेडियम पीएम से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 11 बजे से एक बजे तक छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसका दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा. देश भर से छात्रों का प्रतियोगिता के जरिए चुनाव किया गया है. बरेली जिले से चार, बदायूं के तीन, पीलीभीत के तीन और शाहजहांपुर के दो छात्रों का चयन हुआ है.
छात्रों से परीक्षा पर चर्चा
पूरे प्रदेश से 182 छात्रों को चुना गया है. सभी छात्रों को 18 जनवरी को दिल्ली पहुंचना होगा. उनके साथ अभिभावक और शिक्षक भी जाएंगे. इसकी व्यवस्था डीआईओएस स्तर पर होगी. वहीं छात्रों की वापसी 21 जनवरी को होगी.
पीएम मोदी से मुलाकात और चर्चा को लेकर छात्र समेत अभिभावकों में काफी उत्साह है. छात्रों के घरवालों का कहना है कि प्रधानमंत्री से मिलने का अलग ही अनुभव होगा. हमने अभी तक उन्हें टीवी या रेडियो में ही सुना है. हमारे बच्चा सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे और सीधे संवाद करेंगे.