बेल्लारी :लंबे समय के बाद कर्नाटक राज्य में स्कूलों को खोल दिया गया है. लेकिन छात्र स्कूल से नदारद हैं. बेल्लारी जिले के काम्पली तालुक में 12 दिनों से स्कूल खुला है, लेकिन एक भी छात्र स्कूल नहीं पहुंचा, जिससे शिक्षक अचंभित हैं. कारण काफी चौंकाने वाला है.
12 दिनों तक इंतजार के बाद अब शिक्षक छात्रों के घर घर जाकर उन्हें स्कूल वापस लाने के लिए मना रहे हैं. लॉकडाउन के बाद कामपल्ली के कुछ छात्र मैकेनिक के रूप में काम करना शुरू कर चुके हैं, तो कुछ अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं. कस्बे के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक अपने छात्रों की तलाश में और उन्हें वापस स्कूल लाने के लिए घर जा रहे हैं. सड़कों पर भी छात्रों की खोज हो रही है. अभिभावकों को समझाया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें और उनसे काम न कराएं.