दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाॅकडाउन के बाद खुले स्कूल, बच्चों को घर पहुंचे शिक्षक तो हो गए दंग - काम्पली तालुक में 12 दिनों के स्कूल खुला

कोरोना महामारी के कारण लगे लाॅकडाउन के अनलॉक होने के बाद धीरे-धीरे जन जीवन पटरी पर आ रहा है. कई महीनों के बाद कर्नाटक के सभी जिलों में स्कूलों को खोल दिया गया है. लेकिन छात्र स्कूल आने से हिचकिचा रहे हैं. कई छात्र अब नौकरी करने लगे हैं, जिससे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है.

school
school

By

Published : Jan 12, 2021, 2:57 PM IST

बेल्लारी :लंबे समय के बाद कर्नाटक राज्य में स्कूलों को खोल दिया गया है. लेकिन छात्र स्कूल से नदारद हैं. बेल्लारी जिले के काम्पली तालुक में 12 दिनों से स्कूल खुला है, लेकिन एक भी छात्र स्कूल नहीं पहुंचा, जिससे शिक्षक अचंभित हैं. कारण काफी चौंकाने वाला है.

12 दिनों तक इंतजार के बाद अब शिक्षक छात्रों के घर घर जाकर उन्हें स्कूल वापस लाने के लिए मना रहे हैं. लॉकडाउन के बाद कामपल्ली के कुछ छात्र मैकेनिक के रूप में काम करना शुरू कर चुके हैं, तो कुछ अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं. कस्बे के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक अपने छात्रों की तलाश में और उन्हें वापस स्कूल लाने के लिए घर जा रहे हैं. सड़कों पर भी छात्रों की खोज हो रही है. अभिभावकों को समझाया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें और उनसे काम न कराएं.

लाॅकडाउन के बाद स्कूल तो खुला लेकिन बच्चे नदारद

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय युवा संसद : पीएम बोले- राजनीतिक वंशवाद लोकतंत्र के लिए खतरा

शिक्षकों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दुकानों, फोटो स्टूडियो, बाइक गैरेज और कुछ अन्य स्थानों पर काम करते देखा है. शिक्षक मालिकों से भी अपील कर रहे हैं कि उनके बेहतर भविष्य के लिए बच्चों का वापस स्कूल भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details