दिल्ली

delhi

राजद्रोह मामला : तीनों इंजीनियरिंग छात्र फिर गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

By

Published : Feb 17, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:16 PM IST

राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार तीन कश्मीरी छात्रों को रिहाई के बाद सोमवार को फिर गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि उन्होंने पुलवामा हमले की बरसी पर पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारेबाजी की थी. पढ़ें पूरी खबर...

kashmiri students re arrested
प्रतीकात्मक फोटो

हुबली : पुलवामा हमले की बरसी पर पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारेबाजी करने और सोशल मीडिया पर उसका वीडियो पोस्ट करने को लेकर राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन कश्मीरी छात्रों को रिहाई के बाद सोमवार को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीआरपीसी की धारा 169 के तहत बांड भरवाकर तीनों छात्रों को रिहा करने के पुलिस के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने के बाद यह कार्रवाई की गई.

यह तीनों कर्नाटक में हुबली जिले के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं.

छात्रों को लेकर जाती पुलिस

हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त आर. दिलीप ने कहा, 'उन्हें (कश्मीरी छात्रों को) गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत के समक्ष पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.'

रविवार को इन छात्रों की रिहाई को लेकर पुलिस की खासी आलोचना हुई थी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों छात्रों को आज सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.

छात्रों की रिहाई के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों के कुछ सदस्यों ने रविवार को पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

पढ़ें-कर्नाटक : बीदर राजद्रोह मामले के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, तीन लोग हिरासत में

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने भी पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की थी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details