कोलकाता : विज्ञान की नगरी कोलकाता में आयोजित पांचवें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2019 के पहले दिन मंगलवार को खगोल भौतिकी के प्रशिक्षण में एक साथ 1,598 छात्रों ने भागीदारी की. इस दौरान स्पेक्ट्रोस्कोप का इस्तेमाल किए जाने का सबसे बड़ी कक्षा आयोजित होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ.
दरअसल, चार दिवसीय इस विज्ञान महोत्सव में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिनमें महोत्सव के पहले ही दिन पहली कामयाबी मिल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज्ञान महोत्सव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को संबोधित किए जाने के तुरंत बाद पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किए जाने की घोषणा की गई.
इस उपलब्धि को भारत के महान वैज्ञानिक मेघनाथ साहा और सी.वी. रमण को समर्पित किया गया.