दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JNU में छात्रों ने ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर किया हमला - ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर हमला

ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ छात्रों ने जोरदार धक्का-मुक्की की. ईटीवी भारत के रिपोर्टर की मोजो किट छीनने की कोशिश की. बड़ी संख्या में छात्रों ने रिपोर्टर को चारो तरफ से घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगी.

JNU में छात्रों ने ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर किया हमला

By

Published : Oct 3, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 11:24 PM IST

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर कुछ छात्रों ने हमला किया है. बता दें, रिपोर्टर जेएनयू में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के कार्यक्रम के कवरेज के लिए गए थे. इस दौरान उन पर विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने हमला कर दिया.

आपको बता दें, ईटीवी भारत के रिपोर्टर के साथ छात्रों ने जोरदार धक्का-मुक्की की. इसके अलावा रिपोर्टर के पास मौजूद उनकी मोजो किट भी छीनने की कोशिश की. बड़ी संख्या में छात्रों ने रिपोर्टर को चारों तरफ से घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली : JNU में लेफ्ट दल के छात्रों का जितेंद्र सिंह के खिलाफ विरोध

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रिपोर्टर किस तरह से खुद को और अपनी मोजो किट को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनके बिल्कुल सामने से बड़े बालों वाला छात्र उन्हें अपने हाथ से धक्का देता है, और ईटीवी भारत के रिपोर्टर को पीछे धकेलने की कोशिश करता है. इस दौरान कुछ और भी छात्र आ जाते हैं और धक्का-मुक्की करने लगते हैं.

JNU में छात्रों ने ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर किया हमला

जानकारी के लिए बता दें कि आज जेएनयू में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अपना संबोधन देने पहुंचे थे. ईटीवी भारत के रिपोर्टर इस कार्यक्रम का कवरेज कर रहे थे कि तभी ये घटना हुई.

वहीं जेएनयू में केंद्रीय मंत्री के इस आगमन का लेफ्ट के छात्र संगठन विरोध कर रहे थे.

Last Updated : Oct 3, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details