दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाकट में छात्र-छात्राओं से दबंगों ने की बदसलूकी, पुलिस सक्रिय - छात्रों को नैतिक पुलिसिंग के नाम पर पीटा गया

कर्नाटक के नागमंगला तालुक में कार से जा रहे दो लड़कियों सहित चार छात्रों को साथ कुछ युवकों ने गाड़ी रोककर मारपीट की. फिलहाल थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस ममाले की जांच कर रही है. जानें पूरा विवरण

कार्नकट में छात्रों पर हमला

By

Published : Oct 13, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 2:05 PM IST

बेंगलुरु: नागमंगला तालुक में नेलीगेरे क्रॉस के पास कार से जा रहे 2 लड़कियों सहित 4 छात्रों पर नैतिक पुलिसिंग (moral policing) के नाम पर हमला किया गया है.

सोशल नेटवर्किंग साइट पर वीडियो वायरल हो गया है, जहां छात्रों को नैतिक पुलिसिंग के नाम पर पीटा गया है.

कर्नाकट में छात्रों से बदसलूकी

एक छात्रा (पीड़ित) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, नागमंगला पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश कर रही है.

पढ़ें-विदेश मंत्री नबीला फरीदा ट्यूनिस से मिले वेंकैया नायडू

आरोपियों और घटना के बारे में विवरण का इंतजार है. इसकी सत्यता का खुलासा पुलिस जांच से ही होगा.

Last Updated : Oct 13, 2019, 2:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details