पंचकूला : लॉकडाउन में छात्रों को पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने टेलीविजन पर बच्चों को पढ़ाने का प्लान बनाया है. हरियाणा एजुसेट के चार चैनलों को अब केबल पर दिखाया जाएगा. इसके लिए सभी केबल ऑपरेटरों को सरकार ने आदेश दे दिए गए हैं. सरकार के इस कदम से घर बैठे करीब 52 लाख विद्यार्थी फायदा उठा सकेंगे.
सरकार ने इन्हें जारी किया आदेश
हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के हवाले से जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य और खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी पत्र में कहा कि लोक संपर्क विभाग ने राज्य के सभी केबल ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि वो हरियाणा एजुसेट के चार चैनलों को केबल टीवी प्रसारण में शामिल करें.
इससे लॉकडाउन की अवधि में स्कूल बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी. हरियाणा एजुसेट के चार चैनलों पर पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विषयवार, कक्षावार प्रसारण किया जाता है. एनसीईआरटी का स्वयंप्रभा चैनल अब डीटीएच (DD, DISH TV, VIDEOCON, AIRTEL, TATA SKY) पर प्रसारित होगा.