दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में अमित शाह की रैली में सीएए-विरोधी नारा लगाने पर छात्र की पिटाई

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली के दौरान सीएए विरोधी नारा लगाने पर भीड़ ने एक छात्र से मारपीट की. शाह ने हंगामा होता देख सुरक्षा कर्मियों से छात्र को छुड़ाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, 'छोड़ दीजिए उसे, छोड़ दीजिए उसे. सुरक्षाकर्मी जल्दी जाकर उसे सुरक्षित बचाइए.'

student beaten during shahs rally
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Jan 28, 2020, 12:00 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:24 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक चुनावी जनसभा में सीएए विरोधी नारा लगाने पर भीड़ ने 21 वर्षीय एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट की.

जब शाह रविवार शाम बाबरपुर क्षेत्र में चुनावी सभा में सीएए के बारे में बात कर रहे थे तभी छात्र ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ नारे लगाए.

मंत्री ने अपने भाषण के दौरान हंगामा देखा तो उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से छात्र को छुड़ाने के लिए कहा. उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहकर भीड़ का ध्यान वापस पाने की कोशिश की.

उन्होंने कहा, 'छोड़ दीजिए उसे, छोड़ दीजिए उसे. सुरक्षाकर्मी जल्दी जाकर उसे सुरक्षित बचाइए.'

मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने युवक के बारे में कोई जानकारी होने और पिटाई की घटना से इनकार किया.

पुलिस ने बताया कि युवक को आवासीय पते की जानकारी देने और उसके परिवार को सूचित करने के बाद छोड़ दिया गया.

पढ़ें-अमित शाह के वार पर केजरीवाल का पलटवार, बोले- शरजील को करें गिरफ्तार

अधिकारी ने यह भी बताया कि उक्त छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र है और दक्षिण दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ रहता है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details