नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गति बढ़ने से पिछले एक सप्ताह से जारी प्रदूषण के खतरनाक स्तर में कुछ कमी आई और अगले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता में थोड़ी बेहतरी की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर सूचकांक 365 दर्ज किया गया, जबकि दोपहर बाद तीन बजकर 45 मिनट पर यह 331 दर्ज हुआ.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा (348), नोएडा (358) गाजियाबाद (351), फरीदाबाद में (311) और गुड़गांव में (328) भी वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ.
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0-50 के बीच अच्छा , 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच अत्यंत खराब, 401-500 के बीच गंभीर और 500 के पार ‘बेहद गंभीर माना जाता है.