नई दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए राहत पैकेज को लेकर कहा है कि पीएम मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता एक मजबूत, सुरक्षित और सशक्त भारत है.
उन्होंने कहा कि एक मजबूत, सुरक्षित और सशक्त भारत पीएम मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. रक्षा विनिर्माण में एफडीआई सीमा को बढ़ाकर 74 प्रतिशत करना और वर्ष वार समयसीमा के साथ चयनित हथियारों / प्लेटफार्मों के आयात पर प्रतिबंध लगाना निश्चित रूप से मेक इन इंडिया को बढ़ावा देगा और हमारे आयात का बोझ कम करेगा.