पालघर :महाराष्ट्र के पालघर जिले के मनोर कस्बे में पिछले महीने से करीब 100 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है.
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जागीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वप्निल कुम्बदवाड ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों के काटने के मामलों में भारी वृद्धि हुई है.
अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने कुत्तों के काटने के 58 मामले सामने आए थे और एक से 10 दिसंबर तक ऐसे अन्य 37 मामले प्रकाश में आए.