रांची: झारखंड के रांची सदर थाने में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पहली पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट पर साथ रखने की मंजूरी दी. पति भी तैयार हो गया लेकिन बीच में ही पति ने कॉन्ट्रेक्ट तोड़ दिया. जिसके बाद पत्नी थाने पहुंची.
दरअसल, रांची सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार महतो नाम के शख्स ने पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी महिला के साथ सम्पर्क में था, जिसके बाद पहली पत्नी से राजेश का विवाद हो गया और अंत में मामला यहां तक पहुंच गया कि पहली पत्नी को उससे समझौता करना पड़ा. समझौते के मुताबिक वह तीन दिन तक उसके साथ रहेगा और तीन दिन तक दूसरी पत्नी के साथ रहेगा.
थाने पहुंचा मामला
सप्ताह में तीन-तीन दिन साथ रहने की डील हुई. इसके लिए बाकायदा कॉन्ट्रेक्ट भी बना. पत्नी और प्रेमिका ने पति को एक दिन की छुट्टी भी दी है. छुट्टी के दिन वह पत्नी और न ही प्रेमिका के साथ रहेगा, लेकिन इसी बीच दूसरी पत्नी ने कॉन्ट्रेक्ट को तोड़ राजेश को लेकर बिहार फरार हो गई. जिसके बाद मामला थाने तक आ पहुंचा.
पहली पत्नी पहुंची थाना
कॉन्ट्रेक्ट टूटने पर शनिवार को पहली पत्नी सदर थाने पहुंची और शिकायत करते हुए कहा कि कॉन्ट्रेक्ट तोड़ते हुए पांच दिन से उनके पति घर नहीं आए हैं. वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा है. अब दूसरी पत्नी के संग गए राजेश की वापसी न होने से पहली पत्नी चिंतित है. वहीं पति-पत्नी और वो के चक्कर में पुलिस के माथे पर ही बल पड़ गए हैं. पुलिस ने राजेश को फोन कर थाने बुलाने की कोशिश की. लेकिन उससे बात नहीं हो पाई. जानकारी मिली कि राजेश दूसरी पत्नी को साथ लेकर बिहार चला गया. अजीब सा मामला सामने आने पर पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है, जबकि राजेश की पहली पत्नी देर शाम तक थाने में बैठी रही.